16 June 2025

महाराष्ट्र की 6 जगहें जो गर्मियों में घूमने के लिए हैं परफेक्ट!

गर्मियों की छुट्टियों में भीड़ से दूर और नेचर के पास जाने का मन हो, तो महाराष्ट्र की ये 6 जगहें जरूर ट्राय करें. हर जगह कुछ नया और यादगार देने को तैयार है!

अलीबाग

समंदर किनारे ठंडी हवा और शांत बीच. अगर शहर से भागकर रिलैक्स करना हो, तो यही आइडियल.

भंडारदरा

झीलों, डैम और पहाड़ों के बीच बसा ये स्पॉट ट्रेकिंग और नेचर लवर्स के लिए जन्नत है.

माथेरान

वाहनों से मुक्त हिल स्टेशन. यहां सिर्फ घोड़े और शांति मिलती है.

पंचगनी

शांत माहौल, साफ हवा और खूबसूरत घाटियां,  फैमिली ट्रिप के लिए एकदम सही.

लोनावला

हरियाली, झरने और पहाड़ियों का मज़ा, मुंबई-पुणे वालों की ऑल-टाइम फेवरेट जगह.

महाबलेश्वर

घने जंगल, स्ट्रॉबेरी फार्म और ठंडी हवाएं, गर्मियों के लिए बेस्ट हिल स्टेशन.