15 AUG 2025 

इस स्वतंत्रता दिवस PM का भगवा लुक- सबका खींचा ध्यान

देश आज 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस खास मौके पर पीएम मोदी का भगवा अंदाज दिखाई दिया है. उन्होंने 12वीं बार लाल किले से तिरंगा फहराया है.

12 वीं बार 

पीएम ने आज लाल किले के प्राचीर से 12 वीं बार तिरंगा फहराया है. इस बीच उन्होंने देश को संबोधित कर सबका उत्साह बढ़ाया.

अगल अंदाज 

एक बार फिर पीएम कुछ अलग अंदाज में नजर आए. पिछले 11 सालों में वह अलग लुक में दिखाई दिए हैं.

नेहरु जैकेट

इस बार पीएम ने पूरे भगवा कलर के कपड़ों को स्टाइल किया. उन्होंने सफेद कुर्ता-पैजामा के साथ भगवा रंग का नेहरु जैकेट पहना.

पगड़ी

उन्होंने अपने इस लुक के साथ केसरिया रंग की पगड़ी पहनी जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया. उनके पगड़ी और जैकेट का रंग लगभग सेम था.

स्टोल 

अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने तिरंगा कलर का स्टोल कैरी किया था. उसके बॉडर पर केसरिया, सफेद और हरे रंग की पट्टियां बनी थी.