22 MAY 2025
कुंवारी लड़कियां एक बार देखें Pooja Hegde की साड़ियों का कलेक्शन, पहनकर निखर जाएगा रूप.
पेस्टल साड़ी
पूजा हेगड़े का ये लुक आपको 90s की खूबसूरत एक्ट्रेसेस की याद दिला देगा. उन्होंने बहुत ही सिंपल पेस्टल कलर की सिल्क साड़ी को बॉर्डर से मैच करते हुए ब्लाउज के साथ पेयर किया.
कांजीवरम साड़ी
पूजा हेगड़े का ये कांजीवरम साड़ी कुछ ज्यादा ही खास है, क्योंकि उन्होंने अपनी दादी की 70 साल पुरानी साड़ी पहनी थी.
विंटेज लुक
पूजा हेगड़े इन तस्वीरों में परफेक्ट विंटेज वाइब दे रही हैं. उन्होंने एक पेस्टल ग्रीन कलर की कॉटन सिल्क साड़ी मैचिंग ब्लाउज के साथ पेयर किया.
वेडिंग लुक
पूजा हेगड़े का ये सिल्क साड़ी लुक आप किसी भी खास मौके के लिए ट्राई कर सकती हैं. स्टेटमेंट जूलरी और परफेक्ट मेकअप के साथ आप भी ऐसा लुक हासिल कर सकती हैं.
मॉर्डन लुक
पूजा हेगड़े का ये साड़ी लुक काफी मॉर्डन है. उन्होंने पीले रंग की सिल्क साड़ी को उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया.
पेस्टल ग्रीन
पेस्टल ग्रीन कलर की साड़ी को पूजा हेगड़े ने शिमरी कलर के स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहना था. बालों में गजरा और स्टेटेमेंट झुमकी पूजा को परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक दे रहे थे.