दुल्हन की दोस्त Priyanka Choudhary से लें स्टाइलिंग टिप्स

Priyanka Choudhary के ये लेटेस्ट इंडियन वियर बेहद खास है. इस तरह के ड्रेस आप अपनी फ्रेंड के शादी में पहन सकती हैं. इसे पहनकर आप महफिल की जान बन सकती हैं.

इस पर्पल कलर की साड़ी में प्रियंका बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उसके साथ ये मिनिमल ज्वेलरी उनके लुक को और भी ज्यादा क्लासी बना रही है.

व्हाइट कलर के लहंगे में एक्ट्रेस बेहद क्लासी लग रही है. आप भी इस तरह के कैरी कर शादी में अपना जलवां बिखेर सकती हैं. वहीं, इसके साथ उन्होंने जो ब्लाउज कैरी किया है वह और भी ज्यादा खिल रहा है.

बैकलेस टॉप और लहंगे के साथ प्रियंका का लुक आप स्टील कर सकती हैं. अपने इस लुक को और भी ज्यादा आकर्षित बनाने के लिए उन्होंने ट्रेडी ज्वेलरी कैरी की है.

येलो कलर के इस फ्लोलर प्रिंट लहंगे में वह बेहद ग्लैमरस दिख रही हैं. येलो कलर हर ओकेजन के लिए परफेक्ट होते हैं जो आपके लुक को और भी ज्यादा कुल बना देते हैं.

ब्लैक कलर हर लड़की को पसंद होता है. अगर आप अपनी दोस्त की शादी में ब्लैक पहनने का ट्राई कर रही हैं तो Priyanka के इस लहंगे को स्टाइल कर सकती हैं.