बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच आर अश्विन ने लिया संन्यास
ड्रेसिंग रूम में इमोशनल होते हुए देख लोगों ने लगाए संन्यास के कयास.
ड्रेसिंग रूम में इमोशनल
अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट की 151 पारियों में बनाए 3503 रन.
बल्ले से किया कमाल
50, 100, 150, 200, 250, 300, 350 और 400 विकेट लेने वाले बने सबसे तेज गेंदबाज.
गेंद पर अश्विन का काबू
अश्विन ने गेंद के साथ बल्ले से भी कमाल किया है, उन्होंने अपने करियर में 6 शतकीय पारी भी खेली है और इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 124 रहा है.
अश्विन की शतकीय पारी
अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 106 मैचों में 537 विकेट लिए.
अनिल कुंबले से चूके
भारत की तरफ से खेलते हुए में मेरी एक अविश्वसनीय यात्रा रही.
अश्विन की प्रेस कॉन्फ्रेंस