भारत की दीवार रहे राहुल द्रविड़ ने बनाए वह 5 रिकॉर्ड, जिनको नहीं तोड़ पाए सचिन-कोहली
11 जनवरी, 2025 को राहुल द्रविड़ 52 साल हो गए हैं, द वॉल के नाम से मशूहर द्रविड़ को आउट करना होता था मुश्किल
राहुल द्रविड़ बर्थडे
राहुल द्रविड़ के कोच रहते हुए टीम इंडिया 2024 में टी-20 विश्व कप जीता था.
टी-20 विश्व कप
राहुल द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में दुनिया में सबसे ज्यादा कैच (210) पकड़े हैं, जबकि उनके बाद इंग्लैंड के जो रूट (207) का नंबर आता है.
टेस्ट क्रिकेट
राहुल द्रविड़ वनडे मुकाबलों में बिना शून्य पर आउट हुए 120 पारियां खेली हैं और इस मामले में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन क्रो हैं.
120 पारियां
द बॉल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शून्य पर आउट हुए बिना 173 पारियों में खेली जो विश्व रिकॉर्ड हैं, उन्होंने यह कारनामा 2000 से 2004 के बीच में किया.
द बॉल
वहीं, द्रविड़ ने 44,142 मिनट पिच पर बिताए हैं जो कि किसी अन्य खिलाड़ियों के मुकाबले काफी ज्यादा है.
44,142 मिनट
इसके अलावा अपने 16 साल के टेस्ट करियर में 31,258 गेंदों का सामना किया है. यह किसी भी दूसरे खिलाड़ी के लिए रिकॉर्ड तोड़ना आसान नहीं है.
31,258 गेंदों का किया सामना