07 JULY 2025
सावन और रक्षा बंधन के मौके पर लगाएं ये ट्रेडिंग मेहंदी डिजाइन, हर कोई पूछेगा कहां से लगवाई.
अरेबिक बेल डिजाइन
अगर आप सिंपल और जल्दी लगने वाली मेहंदी चाहती हैं, तो अरेबिक स्टाइल बेल मेहंदी डिज़ाइन आपके लिए परफेक्ट हैं.
फुल हैंड मेहंदी
सावन के त्योहारों के लिए सबसे क्लासिक ऑप्शन है फुल हैंड ट्रेडिशनल मेहंदी. इसमें मोर, झूला, राधा कृष्ण की तस्वीर और बाकी मोटिफ्स होते हैं.
फिंगर मेहंदी डिज़ाइन
जो लड़कियां मिनिमल लुक पसंद करती हैं, उनके लिए सिर्फ उंगलियों पर फोकस्ड मेहंदी डिज़ाइन बेस्ट है. आप अपनी उंगलियों पर अलग अलग डिजाइन बनवा सकती हैं.
जूलरी स्टाइल मेहंदी
जूलरी स्टाइल मेहंदी डिजाइन भी इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं. आप मेहंदी से कंगन, चेन या जिंस जैसे मॉर्डन डिज़ाइन बनवाकर ट्रडिशनल लुक ट्राई कर सकती हैं.
फ्लोरल मांडला डिज़ाइन
अगर आपको ट्रेडिशनल मेहंदी पैटर्न ज्यादा पसंद हैं तो मांडला स्टाइल डिजाइन आपके लिए ही हैं. ये डिजाइन हथेली के सेंटर से शुरू होकर बाहर की ओर बनते हैं.
बैक हैंड स्टाइल मेहंदी
अगर आप चाहती हैं कि आपके हाथों के पीछे का हिस्सा भी उतना ही खूबसूरत दिखे, तो बैक हैंड मेहंदी डिज़ाइन्स जरूर ट्राय करें.