26 MAY 2025
यंग लड़कियों को पहनने हैं स्टालिश सूट तो एक बार देख लें Ramya Ranganathan का ये कलेक्शन.
कॉटन सूट
वाइन कलर के स्लीवलेस कॉटन सूट में एक्ट्रेस राम्या रंगनाथन बहुत अच्छी दिख रही हैं. उन्होंने डर्क लिप्स, माइक्रो बिंदी और कजरारी आंखों के साथ इस लुक को पूरा किया.
पर्पल सूट
पर्पल कलर का सूट भी राम्या रंगनाथन पर काफी जच रहा है. उन्होंने अपने सिंपल लुक को नो मेकअप मेकअप लुक और ओपन हेयर के साथ स्टाइल किया.
प्रिंटेड सूट
राम्या रंगनाथन को लोग उनकी सादगी की वजह से भी प्यार करने लगे हैं. यहां वो एक सिंपल प्रिंटेड कॉटन सूट में नजर आ रही हैं.
प्लेन अनारकली
प्लेन ब्लैक कलर के अनारकली सूट को राम्या ने येलो कलर के प्रिंटेड दुपट्टे के साथ कैरी किया. उनका सिंपल बिना मेकअप का ये लुक आपको भी पसंद आएगा.
प्लाजो सेट
राम्या रंगनाथन ने अपनी फल्म के प्रमोशन के लिए सिंपल येलो कलर का सूट पहना. इस प्लाजो सूट को उन्होंने कंट्रास्ट दुपट्टे के साथ पेयर किया.
येलो सूट
पीले रंग के सूट के नेक पर एमरॉयड्री का काम काफी अच्छा लग रहा है. राम्या ने इस येलो कुर्ता सेट को बड़ी खूबसूरती से कैरी किया.