16 Nov 2025

'सारी दुनिया के गम हमारे हैं...' पढ़ें जौन एलिया के सदाबहार शेर.

 ज़िंदगी गुज़ारी

जो गुजारी न जा सकी हम से, हम ने वो ज़िंदगी गुज़ारी है.

चैन क्यूं नहीं

ये मुझे चैन क्यूं नहीं पड़ता, एक ही शख़्स था जहान में क्या.

बेहद लिहाज 

मैं जो हूं 'जौन-एलिया' हूं जनाब, इस का बेहद लिहाज कीजिएगा.

आसमान

यूं जो तकता है आसमान को तू, कोई रहता है आसमान में क्या.

हम तुम्हारे

 सारी दुनिया के गम हमारे हैं, और सितम ये कि हम तुम्हारे हैं.

मोहब्बत में

ज़िंदगी किस तरह बसर होगी, दिल नहीं लग रहा मोहब्बत में.