23 MAY 2025

रेडी टू वियर साड़ी पहनकर Bollywood Actress को भी देंगी मात, ड्रेपिंग के झंझट से मिलेगा छुटकारा.

पेस्टल साड़ी

एक्ट्रेस वामिका गब्बी की ये पेस्टल रेडी टू वियर साड़ी किसी भी लड़की को पसंद आ सकती है. उन्होंने इस साड़ी को मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहना.

ऑफ व्हाइट साड़ी

साड़ी में ग्लैमरस और बोल्ड लुक पाने के लिए आप भी एक्ट्रेस प्रज्ञा जेसवाल जैसी कॉन्सेप्ट साड़ी पहन सकती हैं. इसमें भी ड्रेपिंग की झंझट नहीं रहती.

पिंक साड़ी

अनन्या पांडे ने भी प्री ड्रेप्ड साड़ी पहनकर फैन्स को इम्प्रेस किया. इसे उन्होंने मैंचिग ब्रालेट ब्लाउज के साथ पेयर किया.

सीक्वेंस साड़ी

जान्हवी कपूर भी डिजाइनर रेडी टू वियर सीक्वेंस साड़ी में अपना कमाल दिखा चुकी हैं. किसी भी नाइट फंक्शन के लिए आप भी उनके जैसा स्टनिंग लुक कैरी कर सकती हैं.

पर्ल साड़ी

जान्हवी कपूर व्हाइट पर्ल प्री ड्रेप्ड साड़ी पहनकर कमाल लग रही हैं. आप भी उनकी तरह स्टनिंग और स्टाइलिश लुक पाने के लिए इस तरह की प्री ड्रेप्ड साड़ी पहन सकती हैं.

ब्लैक साड़ी

खूबसूरत एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु का ये साड़ी लुक यंग लड़कियों को जरूर पसंद आएगा. इस प्री ड्रेप्ड साड़ी को उन्होंने बॉर्डर से मैच करते हुए एमरॉयड्री ब्लाउज के साथ पेयर किया.