8 July 2025 

रिबेल किड Apoorva का All Black Look है हॉट

रिबेल किड Apoorva कॉन्ट्रोवर्सी के साथ अपने फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं. उनके हर लुक पर फैन्स फिदा हो जाते हैं.

हॉल्टर नेक

ब्लैक कलर के इस हॉल्टर नेक ड्रेस में Apoorva बेहद हॉट लग रही हैं. आप इस करह के ड्रेस पार्टी में पहनकर जा सकती हैं.

शॉर्ट ड्रेस

शॉर्ट ड्रेस में Apoorva का ग्लैमरस अंदाज नजर आ रहा है. उन्होंने इस ड्रेस के साथ रेड कलर की हील स्टाइल की है.

ऑफ शोल्डर ड्रेस

ऑफ शोल्डर ड्रेस ब्लैक ड्रेस नाइट पार्टी के लिए अच्छा विक्लप है. Apoorva अपने फैशन सेंस के लिए भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं.

बॉडीकॉन ड्रेस

बॉडीकॉन ड्रेस आजकल काफी ट्रेंड में हैं. आप इन्हें पार्टी से लेकर क्लबिंग के लिए स्टाइल कर सकती हैं.

स्कर्ट-टॉप

इस तरह के लेदर स्कर्ट-टॉप में रिबेल किड काफी रॉयल लग रही हैं. इसे आप पार्टी या फ्रेंड्स गेट-टूगेदर में कैरी कर सकती हैं.