भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित है लाल किला
इस भव्य इमारत का निर्माण मुगल शासक शाहजहां ने कराया था.
निर्माण
इसकी नींव सन् 1638 में रखी गई जिसे बनने में 10 वर्ष का समय लगा.
नींव
लाल किला यमुना नदी के किनारे स्थित है.
यमुना नदी
इसके अंदर जाने के लिए दो दरवाजे हैं, एक लाहौर गेट और दूसरा दिल्ली दरबार.
दो दरवाजे
पहले इसे किला-ए-मुबारक नाम से भी जाना जाता था.
किला-ए-मुबारक
इसे लाल बलुआ पत्थर से बनाया गया है, जिस वजह से इसे लाल किला कहा जाता है.
बलुआ पत्थर
स्वतंत्रता दिवस के दिन लाल किले की प्राचीर से भारत के प्रधानमंत्री तिरंगा फहराते हैं.
प्रधानमंत्री