05 AUG 2025

Red Saree के पहने ये खूबसूरत मैचिंग ब्लाउज, ट्रेडिशनल और मॉडर्न लुक का देगा टच.

गोल्डन ब्लाउज

अगर आप अपने रेड साड़ी लुक को रॉयल टच देना चाहती हैं, तो गोल्डन एम्ब्रॉयडर्ड ब्लाउज बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. ज़री या सीक्विन वर्क से सजा ये गोल्डन ब्लाउज आपकी रेड साड़ी के साथ बहुत ही खूबसूरत दिखेगा.

कंट्रास्ट ब्लाउज

लाल रंग की साड़ी के साथ कंट्रास्ट ब्लाउज बहुत ही अच्छा लगता है. आप रेड के साथ ग्रीन या फिर ब्लू कलर का ब्लाउज पहन सकती हैं. क्लासिक फेस्टिव लुक के लिए ये कलर कंट्रास्ट बढ़िया रहते हैं.

रेड वेलवेट ब्लाउज

अगर आप रिच और एलिगेंट लुक चाहती हैं, तो लाल साड़ी के साथ रेड वेलवेट ब्लाउज भी पहन सकती हैं. आप अपने ब्लाउज को और स्टाइलिश बनाने के लिए डीप बैक डिज़ाइन के साथ डोरी लटकन लगवाएंगी तो बेस्ट रहेगा.

बनारसी ब्लाउज

बनारसी सिल्क ब्लाउज हर फेस्टिव सीजन में ट्रेंड करते हैं. आप भी अपनी लाल साड़ी के साथ रेड या फिर किसी कंट्रास्ट कलर का बनारसी ब्लाउज मैच करें और अपने साड़ी लुक को रॉयल बनाएं.

स्लीवलेस ब्लाउज

अगर आप साड़ी में ट्रेडिशनल के साथ साथ मॉडर्न लुक चाहती हैं, तो फिर स्लीवलेस ब्लाउज ट्राई करें. ये ट्रेंडी स्लीवलेस ब्लाउज आपकी रेड साड़ी के साथ बहुत ही शानदार लगेगा.

एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज

फ्लोरल या धागे की एम्ब्रॉयडरी वाले ये खूबसूरत ब्लाउज साडी और लहंगे, दोनों के साथ अच्छे लगते हैं. आप इस तरह के ब्लाउज को प्लेन साड़ी या फिर हैवी सिल्क साड़ियों के साथ भी पेयर कर सकती हैं.