16 JUNE 2025
वेडिंग फंक्शन में एक बार जरूर ट्राई करें ये रॉयल गोल्डन लहंगे, आपके आगे फीकी पड़ जाएगी दुल्हन.
मिरर वर्क लहंगा
करीना कपूर खान ने एक बॉलीवुड इवेंट के लिए इस मिरर वर्क गोल्डन लहंगे को पहना था. उन्होंने अपने लहंगे को हाइलाइट करने के लिए लहंगे को नो एक्सेसरीज और लाइट मेकअप के साथ स्टाइल किया.
नेट लहंगा
लाइट गोल्डन कलर का नेट लहंगा रकुल प्रीत सिंह पर खूब जच रहा है. उन्होंने स्ट्रेपी ब्लाउज के साथ अपने लहंगे को पेयर किया.
ब्लश गोल्ड लहंगा
हुमा कुरैशी का ये लहंगा लुक किसी भी संगीत या सगाई पार्टी के लिए परफेक्ट है. उन्होंने ब्लश गोल्ड कलर के लहंगे को मैचिंग थ्री फोर्थ स्लीव वाले ब्लाउज के साथ कैरी किया.
मिरर वर्क लहंगा
गोल्डन कलर के मिरर वर्क लहंगे में न्यूड पिंक शेड नजर आ रहा है. सारा तेंदुलकर का ये लहंगा लुक वाकई में बहुत खूबसूरत है.
सीक्वेंस लहंगा
जान्हवी कपूर ने अंबानी फैमिली के फंक्शन में ये गोल्डन लहंगा पहना था. नेट के सीक्वेंस दुपट्टे के साथ एक्ट्रेस ने ये पार्टी वियर लहंगा पेयर किया.
लाइटवेट लहंगा
जान्हवी कपूर का चमचमाता गोल्डन लहंगा आपको एलिगेंट और क्लासी लुक देगा. आप भी एक्ट्रेस की तरह इस लहंगे को मिनिमल जूलरी और गोल्डन क्लच के साथ स्टाइल कर सकती हैं.