'सुदर्शन चक्र' से कम नहीं है S-400. दुनिया देख चुकी है इसकी ताकत
मल्टी-लेयर सिस्टम S-400 का मुख्य काम टारगेट्स को ट्रैक करने उन्हें न्यूट्रलाइज करना है.
क्या है S-400?
भारत-पाकिस्तान में हुए हालिया तनाव में दुनिया ने S-400 की ताकत देखी.
कब दिखी इसकी ताकत?
मल्टी-लेयर सिस्टम S-400 ने पाकिस्तान के कई हमलों को पूरी तरह से ढेर कर दिया.
पाकिस्तानी हमलों को रोका
लॉन्ग-रेंज एयर डिफेंस सिस्टम S-400 को रूस ने विकसित किया है.
किसने किया है तैयार?
2018 में भारत ने रूस से पांच S-400 खरीदे थे जिसकी कीमत 35,000 करोड़ रुपये थी.
भारत ने इसे कब खरीदा?
S-400 में चार मिसाइलें इस्तेमाल होती हैं जिनकी रेंज भी अलग-अलग होती है.
दुश्मन की उड़ाता है नींद
8x8 ट्रक पर माउंट होने वाले S-400 को कहीं भी मूव किया जा सकता है दुश्मन इसे डिटेक्ट नहीं कर पाता.
दुश्मन नहीं कर पाता डिटेक्ट