23 MAY 2025

दुल्हन बनने वाली लड़कियां एक बार जरूर ट्राई करें Sai Dhanshika जैसी साड़ियां, हर कोई हो जाएगा फैन.

स्ट्राइप साड़ी

ब्लैक एंड व्हाइट कलर की ये सॉटन स्ट्राइप साड़ी आपको भी जरूर पसंद आएगी. अगर आप भी काला रंग अवॉइड करती हैं तो फिर इसकी जगह कोई दूसरा कलर चुन सकती हैं.

सिल्क साड़ी

टेमेटो रेड कलर की सिल्क साड़ी में साई धनशिका काफी अच्छी लग रही हैं. आप भी इस तरह की एक साड़ी अपने कलेक्शन में जरूर शामिल करें.

कांजीवरम साड़ी

कांजीवरम साड़ी पहनकर अलग ही ग्रेस आती है. यहां साई धनशिका ने भी एक गोल्डन ऑफ व्हाइट कलर की कांजीवरम साड़ी को व्हाइट कलर के फुल स्लीव ब्लाउज के साथ पहना.

बनारसी साड़ी

पिंक कलर की बनारसी साड़ी पर गोल्डन वर्क और बॉर्डर काफी अच्छा लग रहा है. गोल्ड टेंपल जूलरी के साथ उन्होंने अपने साउथ इंडियन ब्राइड लुक को कम्पलीट किया.

टिश्यू साड़ी

बॉटल ग्रीन कलर की साड़ी के साथ साई धनशिका ने बॉर्डर से मैच करता हुआ रेड कलर का स्लीवलेस ब्लाउज पहना.

सीक्वेंस साड़ी

अगर आपकी शादी जल्दी होने वाली है तो फिर अपनी आउटफिट कलेक्शन में इस तरह की सीक्वेंस साड़ी भी रख लें. ये साड़ियां आपको परफेक्ट डिनर डेट लुक देंगी.