क्रिसमस पार्टी के लिए Samantha Ruth Prabhu के बेस्ट रेड आउटफिट्स
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु अपनी दमदार एक्टिंग ही नहीं, बल्कि फैशन सेंस के लिए भी मशहूर हैं.
फेमस
वह एथनिक से लेकर वेस्टर्न हर आउटफिट में कमाल की दिखती हैं.
फैशन सेंस
एक्ट्रेस सिंपल आउटफिट को भी बड़े स्टाइल से कैरी करती हैं.
स्टाइल
ऐसे में आज हम आपके लिए सामंथा का जबरदस्त रेड आउटफिट कलेक्शन लेकर आए हैं.
रेड आउटफिट्स
लाल कलर के की इस लॉन्ग ऑफशोल्डर ड्रेस में सामंथा बेहद स्टाइलिश दिख रही है.
रेड ऑफशोल्डर ड्रेस
इस महरून कोर्ड सेट में सामंथा एकदम सेसी अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं.
महरून कोर्ड सेट
लाल रंग की इस हाई नेक फ्लोर लैंथ ड्रेस में सामंथा एक स्टाइल डीवा दिख रही हैं.
हाई नेक रेड ड्रेस
सुर्ख लाल रंग की इस स्लिट कट साड़ी में सामंथा बेहद गॉर्जियस दिख रही हैं.
रेड स्लिट साड़ी
सामंथा इस लाल सेक्विन साड़ी में फैन्स के दिलों की धड़कन बढ़ा रही हैं.
रेड सेक्विन साड़ी