नई दुल्हन के लिए एकदम परफेक्ट हैं Sanjeeda Shaikh के ये देसी लुक्स

लाल रंग की इस शिफॉन साड़ी में संजीदा की खूबसूरती को बयां करना मुश्किल है.

रेड साड़ी

ब्लैक कलर की इस लहंगा स्टाइल साड़ी में संजीदा अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेर रही हैं.

ब्लैक साड़ी

ऑफव्हाइट और रेड कलर की इस पर्ल वर्क साड़ी में संजीदा किसी अप्सरा जैसी दिख रही हैं.

पर्ल वर्क साड़ी

गोल्डन डॉट वर्क वाली इस ऑफव्हाइट शिफॉन साड़ी में संजीदा बेहद हॉट दिख रही हैं.

शिफॉन साड़ी

गोल्डन बॉर्डर वाले इस रेड अनारकली सूट में संजीदा बेहद हसीन नजर आ रही हैं.

रेड सूट

वाइन कलर के इस वेलवेट सूट में संजीदा किसी महारानी से कम नहीं दिख रही हैं.

वेलवेट सूट

गोल गले वाले इस गोल्डन बॉर्डर वाले रेड सूट में संजीदा की अदा बेहद निराली है.

गोल्डन वर्क सूट