नई बहू पर खूब खिलेंगे Sanjeeda Shaikh के ये एथनिक वियर
संजीदा शेख इंटरटेंमेंट की दुनिया का एक जाना-माना चेहरा हैं.
फेमस
उन्होंने संजय लीला भंसाली की वेबसीरीज ‘हीरामंडी’ में दमदार एक्टिंग करके खूब तारीफें बटोरीं.
हीरामंडी
लेकिन संजीदा एक्टिंग से ज्यादा अपनी सुंदरता और स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर चर्चित रहती हैं
.
स्टाइल स्टेटमेंट
ऐसे में आज हम आपके लिए संजीदा के खूबसूरत रेड एथनिक वियर लेकर आए हैं.
रेड आउटफिट्स
संजीदा साटन फैब्रिक वाले इस लाल अनारकली में बेहद गॉर्जियस नजर आ रही हैं.
साटन अनारकली
शिफॉन फैब्रिक वाली इस सुर्ख लाल साड़ी में संजीदा के चेहरे से नजर हटाना मुश्किल है.
शिफॉन साड़ी
लाल रंग के इस चंदेरी सूट में संजीदा की खूबसूरती बयां करना मुमकिन नहीं है.
लाल सूट
वाइन कलर के इस वेलवेट सूट में संजीदा के चेहरे से नजर हटाए नहीं हट रहीं.
वेलवेट सूट
सुर्ख लाल रंग के इस लहंगा चोली में संजीदा किसी अप्सरा जैसी नजर आ रही हैं.
लाल लहंगा