हर स्किन टोन पर बेहद जंचती हैं इन 10 रंगों की साड़ियां

जब भी आप साड़ी खरीदने के लिए जाती है तो कई सारे रंगों की साड़ी देखकर कन्फ्यूज हो जाती है.

कलर कन्फ्यूजन

ऐसे में उन्हें बिल्कुल समझ नहीं आता कि वो कौन से कलर की साड़ी खरीदें, जो उनकी या हर स्किन टोन पर निखरकर आए.

स्किन टोन

ऐसे में आज हम आपके लिए साड़ी के कुछ ऐसे रंग लेकर आए हैं..

साड़ी के रंग

जिन्हें पहनकर हर स्किन टोन की महिला या लड़की बेहद खूबसूरत और गॉर्जियस नजर आती हैं.

गॉर्जियस लुक

डार्क ग्रीन कलर की साड़ी लगभग हर स्किन टोन पर बेहद खूबसूरत दिखती है.

डार्क ग्रीन कलर

अगर आपका स्किन टोन मीडियम है तो कॉफी या ब्राउन कलर की साड़ी आप पर बेहद अट्रैक्टिव दिखेगी.

ब्राउन कलर

सनशाइन येलो या मस्टर्ड यलो कलर हर स्किन टोन पर बेहद गॉर्जियस दिखता है.

येलो कलर

ब्लू कलर के काफी सारे शेड्स हर स्किन टोन की महिला पर खूब जमते हैं.

रॉयल ब्लू कलर

अगर आपकी स्किन टोन डार्क या डस्की है तो महरून कलर की साड़ियां आप भी एकदम फिट बैठती हैं.

महरून कलर