10 JULY 2025
Shanaya Kapoor के बोल्ड और ग्लैरस ब्लाउज का डिजाइन्स है जलवा, आप भी साड़ी के साथ करें एक बार जरूर ट्राई.
ऑफ शोल्डर ब्लाउज
शनाया कपूर का ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ एकदम स्टनिंग और ग्लैमर से भरपूर है. इस तरह का ब्लाउज किसी भी लहंगे या साड़ी पर अच्छा लगेगा.
स्लीवलेस ब्लाउज
स्लीव्सलेस ब्लाउज आपके लहंगे या साड़ी लुक को परफेक्ट बना सकते हैं. शनाया कपूर कई बार स्लीव्सलेस ब्लाउज़ पहनकर अपने एथनिक लुक में एलिगेंट लग चुकी हैं.
डीप नेक एम्ब्रॉयडर्ड ब्लाउज़
डीप नेक के साथ रिच एम्ब्रॉयडरी वाला ब्लाउज़ शनाया कपूर पर काफी सूट कर रहा है. एक्ट्रेस ने अपने हैवी लहंगे को एंटीक और ट्रेडिशनल जूलरी के साथ बैलेंस किया.
हॉल्टर नेक ब्लाउज
अगर आपको मॉडर्न और हॉट लुक चाहिए, तो शनाया कपूर की तरह हॉल्टर नेक कट आउट ब्लाउज़ साड़ी के साथ ज़रूर ट्राई करें. इसे आप पार्टीज़ या कॉकटेल फंक्शन्स में स्टाइल कर सकती हैं.
बस्टियर स्टाइल ब्लाउज
शनाया कपूर का बस्टियर स्टाइल ब्लाउज़ डिज़ाइन आज के यंग फैशन लवर्स की पहली पसंद बन गया है. इसे आप साड़ी के साथ या फिर लहंगे के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं.
बैकलेस सीक्वेंस वर्क ब्लाउज़
शनाया का ये खूबसूरत सीक्वेंस वर्क ब्लाउज़ पूरी तरह से बैकलेस है. उन्होंने इसे मैचिंग पार्टी वियर साड़ी के साथ कैरी किया है.