15 Nov 2025
शनाया कपूर का लहंगा कलेक्शन है शानदार, वेडिंग फंक्शन में देगा बेस्ट लुक.
फूलों की बहार
शानाया कपूर ने डे फंक्शन के लिए फेमस डिजाइनर जोड़ी अबू जानी और संदीप खोसला का एक सुंदर लहंगा चुना. लाइट येलो बेस कलर पर बारीक फ्लोरल एम्ब्रॉएडरी ने उनके लहंगे को एलिगेंट और रॉयल दोनों ही लुक दिया.
ग्लैमर की चकाचौंध
शाम में शानाया कपूर ने अपना रूप बदला और तरुण तहिलियानी का पिंक-गोल्डन और बेज टोन वाला लहंगा पहना. लहंगे में हैवी बीडवर्क, एम्बेलिशमेंट्स और ग्लैमरस ड्राप्ड स्कर्ट थी.
स्टाइल टिप्स
शानाया कपूर के दोनों लुक ये साबित करते हैं कि, लहंगा सिर्फ शादी वाला आउटफिट नहीं है बल्कि एक स्टाइल स्टेटमेंट है. ऐसे में अगर आप भी कोई दिन का फंक्शन अटेंट करने वाली हैं.
चांद का टुकड़ा
आप भी अगर अपने लुक बनाना चाहती हैं शानदार तो शनाया के इस लुक्स को कैरी कर सकती हैं. इस लहंगे को पहनने के बाद आप चांद की तरह दिखेंगी.
हॉट इन रेड लहंगा लुक
रेड कलर का लहंगा कैरी करना पसंद करती हैं तो इसे भी आप ट्राई कर सकती हैं. इसे पहनने के बाद आप परी की तरह दिखेंगी.