24 JULY 2025
हर त्योहार पर शिल्पा शेट्टी का साड़ी लुक रहता है वायरल, आप भी देखें उनका कलेक्शन.
पोशाक
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा गुलाबी रंग की राजस्थानी पोशाक में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. अगर आप रेगुलर साड़ी और सूट नहीं पहनना चाहती, तो हरियाली तीज पर राजस्थानी पोशाक भी पहन सकती हैं.
ऑर्गेंजा साड़ी
शिल्पा की ये क्लासिक साड़ी लुक बहुत ही रॉयल लग रहा है. उन्होंने एक आइवरी कलर की सिंपल ऑर्गेंजा साड़ी पहनी थी. इस साड़ी को उन्होंने क्लासिक इयररिंग और ब्रेसलेट के साथ स्टाइल किया.
प्रिंटेड सिल्क साड़ी
प्रिंट्स का ट्रेंड कभी भी आउट नहीं होता. शिल्पा शेट्टी कुंद्रा की ये प्रिंटेड सिल्क साड़ी क्लास और स्टाइल का परफेक्ट बैलेंस है.
मिरर वर्क साड़ी
नाइट फंक्शन्स के लिए मिरर वर्क वाली साड़ियां बेस्ट रहती हैं. अगर आप नाइट पार्टीज और फंक्शन्स के लिए कुछ ग्लैमरस चाहती हैं, तो शिल्पा शेट्टी का ये लुक परफेक्ट रहेगा.
शिफॉन साड़ी
अगर आप लाइटवेट साड़ी में एलिगेंस चाहती हैं, तो शिल्पा का ये लुक परफेक्ट है. शिफॉन फैब्रिक का फ्लोई टेक्सचर और इसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज़, आपको गर्मी के मौसम में भी कूल लुक देगा.
राजस्थानी प्रिंट
राजस्थानी प्रिंट वाली ब्लू और रेड कलर साड़ी में शिल्पा बहुत ही कमाल लग रही हैं. उन्होंने ट्रेंडी मैचिंग ब्लाउज़ के साथ इस इंडो फ्यूजन लुक स्टाइल किया.