21 JULY 2025
शॉर्ट्स कुर्तियों का लुक भी लड़कियों को खूब आता है पसंद, एक बार जरूर अपनाए ये फैंसी स्टिचिंग आइडियाज.
फ्रंट स्लिट कुर्ती
ए लाइन कुर्ती हमेशा फ्लो में दिखती है. अगर आप इसमें फ्रंट स्लिट देंगी तो ये ए लाइन शॉर्ट कुर्ती कैज़ुअल के साथ साथ आपको सेमी फॉर्मल लुक भी देगी.
पेप्लम शॉर्ट कुर्ती
शॉर्ट पेप्लम कुर्तिया भी हर उम्र और बॉडी टाइप की महिलाओं पर जंचती हैं. ये कुर्तियां ट्रेडिशनल और वेस्टर्न के बीच का परफेक्ट फ्यूजन है.
कॉलर नेक कुर्ती
शर्ट कट स्टाइल की कुर्तियों में कॉलर और बटन का कॉम्बिनेशन बहुत ही कमाल लगता है. ऐसी शॉर्ट कुर्ती ऑफिस वियर के लिए शानदार ऑप्शन है.
केप स्टाइल कुर्ती
केप स्टाइल इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं. लड़कियां साड़ी और लहंगे के साथ भी केप का इस्तेमाल करने लगी हैं. इसके अलावा शॉर्ट कुर्ती के साथ भी केप लेयरिंग काफी अच्छी लगती है.
डिजाइनर स्लीव
अगर आपको भी ड्रामेटिक लुक पसंद है तो कुर्ती की स्लीव्स में बढ़िया सा डिजाइन बनवाएं. इस तरह की डिजाइनर स्लीव आपको स्मार्ट और फेमिनिन लुक देंगी.