3 JULY 2025
अपने स्टाइल से मॉनसून में Shweta Tiwari ने दिखाया लगाई आग! एक बार जरूर ट्राई करें ड्रेसेस.
प्रिंटेड शिफॉन ड्रेस
फ्लोई ब्लू और ग्रीन शेड की प्रिंटेड मैक्सी ड्रेस में श्वेता तिवारी ने समर मॉनसून के लिए परफेक्ट लुक दिया. हवा में उड़ती ड्रेस, लॉन्ग स्लीव्स और डीप नेक डिज़ाइन ने उनके लुक को और खास बनाया.
शॉर्ट्स विद टी शर्ट
व्हाइट ग्राफिक टी शर्ट और हाई वेस्ट शॉर्ट्स में श्वेता तिवारी बहुत ही प्यारी लग रही हैं. मॉनसून डे आउटिंग के लिए एक्ट्रेस का ये लुक बिल्कुल परफेक्ट है.
साइड स्लिट ड्रेस
व्हाइट साइड स्लिट ड्रेस पर खूबसूरत फूलों वाला डिजाइन काफी खूबसूरत लग रहा है. श्वेता ने इस ड्रेस को हील्स, मिनिमल मेकअप और लाइट जूलरी के साथ एक्सेसराइज किया.
व्हाइट ड्रेस
ज्यादातर लड़कियां मॉनसून में व्हाइट कपड़े पहनने से कतराती हैं. हालांकि, श्वेता तिवारी ने ब्लू एमरॉयड्री वाली व्हाइट ड्रेस को शानदार तरीके से कैरी किया.
ऑफ शोल्डर ड्रेस
रॉयल ब्लू और व्हाइट कलर की प्रिंटेड ऑफ शोल्डर ड्रेस में श्वेता तिवारी बहुत ही प्यारी लग रही हैं. उन्होंने एक ब्रॉड बेल्ड, गोल्डन हूप्स, खुले बाल और ग्लोसी मेकअप के साथ इस ड्रेस के स्टाइल किया.
पोलका डॉट ड्रेस
श्वेता तिवारी का ये बोल्ड लुक आपको भी पसंद आ जाएगा. उन्होंने रेड कलर की पोलका डॉट स्ट्रेपी ड्रेस को खूबसूरती से कैरी किया.