24 Oct 2025
सिल्क साड़ियों से सजाएं अपना त्योहार, हर रंग में दिखेंगी एलिगेंट.
गोल्डन बॉर्डर
करवा चौथ पर इस तरह के रंग सबसे ज्यादा डिमांड में रहते है. गोल्डन बॉर्डर वाली रेड तसर सिल्क साड़ी पहनकर आप भी क्लासिक और रॉयल लुक पा सकती हैं.
ज़री वर्क
रेड के अलावा मैरून कलर भी त्योहारों पर काफी ट्रेंड करता है. इस रंग की साड़ी पर हल्का-फुल्का ज़री वर्क, आपको बहुत ही एलीगेंट और ग्रेसफुल अपील देता है.
सिल्वर थ्रेड डिटेल्स
अगर आप भी त्योहार पर मॉडर्न टच चाहनी हैं, तो सिल्वर थ्रेड डिटेल वाली साड़ी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. इस तरह की सिल्क साड़ी आपके लुक को ट्रेडिशनल टच के साथ फ्रेशनेस भी देती हैं.
कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज़
अगर आप रिच और सटल लुक चाहती हैं, तो क्रीम कलर की तसर सिल्क साड़ी के साथ कॉन्ट्रास्ट रेड या ग्रीन कलर का ब्लाउज़ ट्राई कर सकती हैं.
हैंडलूम पैटर्न
ग्रीन कलर हमेशा ही शुभ माना जाता है. हैंडलूम पैटर्न वाली ग्रीन साड़ी त्योहार के लिए बेस्ट ऑप्शन्स में से है. इस तरह की साड़ी पहनकर आप भी अपने करवा चौथ के दिन को खास बना सकती हैं.
गोल्डन टच
अगर आप त्योहार पर थोड़ा हटकर दिखना चाहती हैं, तो गोल्डन कॉम्बिनेशन वाली तसर सिल्क साड़ी आपको यूनिक और स्टाइलिश लुक दे सकती है.