16 Dec 2025

Wedding सीजन में Silver Bangle का है जलवा, डिजाइन ऐसा कि आपके लुक को बना देगा खास.

प्लेन बैंगल

अगर आपको मिनिमल लुक पसंद है, तो प्लेन सिल्वर बैंगल्स आपके लिए परफेक्ट हैं. बिना किसी हैवी डिजाइन के ये बैंगल्स हर आउटफिट के साथ आसानी से मैच हो जाते हैं.

ऑक्सिडाइज़्ड बैंगल

ऑक्सिडाइज़्ड सिल्वर बैंगल्स का क्रेज कभी कम नहीं होता. इनकी एंटीक फिनिश और ट्रेडिशनल मोटिफ्स इन्हें खास बनाते हैं. ये चूढ़ियां साड़ी, अनारकली या एथनिक सूट के साथ बहुत खूबसूरत लगती हैं.

स्टोन बैंगल

अगर आप सिल्वर में थोड़ा कलर और शाइन चाहती हैं, तो स्टोन एम्बेलिश्ड बैंगल्स बढ़िया ऑप्शन हैं. इनमें जड़े कलरफुल स्टोन्स या कुंदन डिजाइन आपके लुक को एलिगेंट बना देते हैं.

ट्रेंडी बैंगल

सिल्वर बैंगल्स पर बारीक नक्काशी या फ्लोरल पैटर्न बहुत ही खूबसूरत लगते हैं. ये खास डिज़ाइन्स बैंगल्स को यूनिक बनाते हैं. ये आपके सिंपल आउटफिट में भी स्टाइल का तड़का लगा देंगी.

ओपन स्टाइल

ओपन या कफ स्टाइल सिल्वर बैंगल्स आजकल काफी ट्रेंड में हैं. इन्हें पहनना आसान होता है और ये वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ भी बहुत अच्छी लगती हैं.

पेंडेंट बैंगल

अगर आपको एक्सपेरिमेंट करना पसंद है, तो चार्म वाले सिल्वर बैंगल्स ट्राई करें. इनमें छोटे-छोटे लटकन या सिम्बल्स लगे होते हैं, जो इन्हें यूथफुल बना देते हैं.