24 Aug 2025

आपके हाथों की रौनक बढ़ाएंगे ये सिंपल मेहंदी डिजाइन, फ्रंट और बैक हैंड का देखें पैटर्न.

फ्लोरल बेल डिज़ाइन

कलाई से उंगलियों तक फैले बेल वाले मेहंदी डिजाइन में फूल और पत्तियों का कॉम्बिनेशन आपके हाथों को खूबसूरत लुक देगा.

बैक हैंड फिंगर टिप

सिर्फ उंगलियों पर बनाए गए छोटे-छोटे मेहंदी पैटर्न आजकल काफी ज्यादा फैशन में हैं. ये डिजाइन स्लीक और मॉडर्न लुक देते है.

गोल मंडाला स्टाइल

हथेली के बीचोंबीच एक गोल मंडाला डिजाइन बनाकर आपको भी इस तरह का खूबसूरत डिजाइन मिलेगा. गोले के चारों ओर पतली बेलें और डॉट्स भी लगाए जा सकते हैं.

मिनिमलिस्ट डिज़ाइन

कलाई पर ब्रेसलेट जैसे पैटर्न्स मेहंदी को मॉडर्न जूलरी जैसे लुक देते हैं. बैक हैंड पर इस तरह का डिज़ाइन शादी या पार्टी में वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ भी काफी जमता है.

हाफ-हैंड डिज़ाइन

अरबी मेहंदी पैटर्न्स हमेशा से ही लड़कियों को पसंद आते रहे हैं. हथेली के एक हिस्से से शुरू होकर उंगलियों तक फैला ये डिज़ाइन बहुत अट्रै्क्टिव लगता है.

सिंपल पैटर्न

अरबी मेहंदी पैटर्न्स हमेशा से ही लड़कियों को पसंद आते रहे हैं. हथेली के एक हिस्से से शुरू होकर उंगलियों तक फैला ये डिज़ाइन बहुत अट्रै्क्टिव लगता है.