10 JULY 2025

साड़ी के साथ बनाए ये प्यारे हेयरस्टाइल, बॉलीवुड हसीनाओं को भी कर देंगी फेल.

स्लीक लो बन

लो बन एक क्लासिक चॉइस है जिसे दीपिका पादुकोण और करीना कपूर जैसी कई बड़ी बॉलीवुड एक्ट्रेस साड़ी के साथ कैरी करती हैं.

साइड पार्टेड ओपन हेयर

अगर आप बाल खुले रखना चाहती हैं, तो साइड पार्टेड स्ट्रेट हेयर परफेक्ट ऑप्शन है. स्ट्रेटनर की मदद से आप बालों को स्लीक और फ्रिज़ फ्री बनाएं.

स्लीक पोनीटेल

एक हाई या मिड टाइट पोनीटेल आपको स्टाइलिश और बॉसी वाइब देती है. इसे आप सीक्वेंस साड़ी, पार्टीवेयर लहंगा या इंडो वेस्टर्न लुक के साथ भी कैरी कर सकती हैं.

सेंट्रल पार्टिंग विद लो बन

साड़ी के साथ सेंट्रल पार्टिंग हेयरस्टाइल बहुत ही एलिगेंट लुक देता है. इसे आप क्लासिक जूलरी और बनारसी या सिल्क साड़ी के साथ कैरी करें.

स्लीक ब्रेड

लंबे बालों वाली लड़कियों के लिए स्लीक ब्रेड एक शानदार हेयरस्टाइल ऑप्शन है. बालों को बीच से पार्ट करके टाइट चोटी बनाएं और एंड में हेयर ऐक्सेसरी से सजाएं.

स्लीक हाफ टाई

अगर आप ओपन हेयर लुक चाहती हैं, तो हाफ टाई हेयरस्टाइल भी बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. आगे के बालों को टाइट करके पीछे क्लिप करें और बाकी बालों को स्ट्रेट छोड़ दें.