25 JULY 2025

अपने कपड़ों को दें नया लुक, कुर्ती में बनवाएं खास स्लीव डिजाइन; आपसे नहीं हटेगी लोगों की नजर.

बेल स्लीव्स

हल्के फ्रिल के साथ फैली हुई ये स्लीव्स सूट में बहुत ग्रेसफुल लगती हैं. अगर आपकी कुर्ती सिंपल है, तो बेल स्लीव्स लुक में स्टाइल जोड़ने का बेहतरीन तरीका हैं.

बटन स्लीव्स

प्लेन कुर्ती और स्लीव्स पर फ्रंट या साइड में बटन ऐड करने से आपका लुक अट्रेक्टिव बन सकता है. ये छोटा सा चेंज बेहतरीन बदलाव है. ये डिज़ाइन सिंपल कुर्तियों को भी ट्रेंडी बना देता है.

लैम्प स्लीव्स

इस तरह की स्लीव्स ऊपर से फिटेड और नीचे से फ्लेयर होती हैं. इस तरह के स्लीव डिजाइन आपकी कुर्ती को बहुत ही क्लासी लुक देती हैं.

ट्यूलिप स्लीव्स

ट्यूलिप शेप की तरह क्रॉस डिजाइन में बनी ये खूबसूरत स्लीव्स बहुत ही एलिगेंट और फेमिनिन लुक देती हैं. इस तरह के कुर्ता सेट हर जगह के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं.

स्लिट स्लीव्स

अगर आप थोड़ा मॉडर्न स्टाइल चाहती हैं, तो स्लिट स्लीव्स भी ट्राई कर सकती हैं. वैसे, भी ये स्लीव डिजाइन काफी टाइम से ट्रेंड में हैं. ये प्रोफेशनल कुर्ता सेट को भी एक स्टाइलिश लुक देती हैं.

रफल स्लीव्स

थोड़े से रफल्स आपकी स्लीव्स में मूवमेंट और ड्रामा एड कर सकते हैं. अगर आप ऑफिस वियर कुर्ती में रफल बना रही हैं, तो हल्के रफल्स चुनें जो फॉर्मल कुर्ती में अच्छे लगते हैं.