13 MAY 2025

हर उम्र की महिलाओं को पसंद आएंगे ये स्लीवलेस ब्लाउज, साड़ी में लगेंगी लाजवाब.

स्वीटहॉर्ट नेक

जान्हवी कपूर ने मनीष मल्होत्रा की सीक्वेंस साड़ी को स्वीटहॉर्ट नेक स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहना. उनके ब्लाउज के बैक पर बड़ा ही शानदार कट डिजाइन था.

पर्ल ब्लाउज

आलिया भट्ट ने आइवरी कलर की एक फ्लोरल रेशम साड़ी को मैचिंग कलर के स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहना. ब्लाउज के बैक पर पर्ल माला को बड़ी खूबसूरती से सजाया गया.

डीपनेक ब्लाउज

आलिया भट्ट का ये साड़ी लुक सोशल मीडिया पर भी खूब छाया था. उन्होंने येलो कलर की टिश्यू साड़ी को मैचिंग कलर के डीपनेक वेलवेट ब्लाउज के साथ पेयर किया.

हॉल्टर नेक ब्लाउज

हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ रश्मिका मंदाना की पेस्टल पिंक कलर की साड़ी खूब अच्छी लग रही है. आप भी मॉर्डन लुक के लिए आइडिआ ले सकती हैं.

सॉटन ब्लाउज

पेस्टल कलर की ऑर्गेंजा साड़ी पर पीले रंग की एमरॉड्री बहुत ही अच्छी लग रही है. इस खूबसूरत साड़ी को संदीजा शेख ने मैचिंग कलर के सॉटन ब्लाउज के साथ पहना.

डोरी ब्लाउज

अगर आप भी मृणाल ठाकुर जैसा ट्रेडिशनल साड़ी लुक चाहती हैं तो फिर इस तरह का स्लीवलेस ब्लाउज बनवाएं.

फ्लोरल ब्लाउज

अगर आपको साड़ी में महंगा डिजाइनर लुक चाहिए तो फिर इस तरह का एक फ्लोरल नेट ब्लाउज अपने कलेक्शन में शामिल कर लें.