4 JUNE 2025

सूट और ब्लाउज सिलवाने में न करें ऐसी गलतियां, इन Sleeves Designs से बचें.

पफ विद फुल स्लीव

अगर आप सूट या फिर ब्लाउज सिलवाने की सोच रही हैं तो कभी भी फुल स्लीव में पफ स्टाइल ना बनवाएं. इस तरह के ब्लाउज या कुर्ती पहनकर आपके कंधे चौड़े लगेंगे.

लूज स्लीव विद बंद गला

लूज स्लीव इन दिनों काफी फैशन में हैं. लेकिन आप बंद गले के साथ इस तरह की स्लीव बनवाने से बचें. इस तरह का कुर्ता आपको ओवरवेट दिखाएगा.

बैलून स्लीव इन कॉटन कुर्ता

अगर आप बल्की लुक से बचना चाहती हैं तो फिर कॉटन फैब्रिक कुर्ता या ब्लाउज में बैलून स्लीव डिजाइन कभी ना बनवाएं.

ओवर डिजाइन्ड

अगर आप ये सोच रही हैं कि स्लीव में में ज्यादा डिजाइन बनवाकर सूट को बढ़िया लुक दे रही हैं तो ये गलत है. ओवर डिजाइनिंग के साथ आपका लुक अच्छा नहीं बल्कि बेकार हो सकता है.

पफ स्लीव इन ऑर्गेंजा

ऑर्गेंजा फैब्रिक से बनी साड़ियां और कुर्ती काफी पसंद की जा रही हैं. लेकिन सूट में ऑर्गेंजा फैब्रिक से बनी स्लीव्स आपको मोटा दिखा सकती हैं.

लेस का ज्यादा यूज

लेस वर्क सूट, दुपट्टे और स्लीव पर काफी अच्छा लगता है. लेस वाले सूट बहुत ही एलिगेंट लुक देते हैं. हालांकि, लेस का ज्यादा इस्तेमाल आपके लुक को मैसी बना सकता है.