03 Oct 2025

South Indian एक्ट्रेस के ये साड़ी लुक्स हैं शानदार, आप भी देख कर हो जाएंगे दीवाने.

समांथा रुथ प्रभु

समांथा हर ड्रेस में बेहद खूबसूरत लगती हैं. समांथा की यह दोनों साड़ियां बहुत सुंदर लग रही हैं. इनकी खासियत दोनों के ब्लाउज हैं.

पूजा हेगड़े

पूजा हेगड़े की यह दोनों साड़ियां सिंपल पार्टी टाइप हैं. ब्लू साड़ी का ब्लाउज कॉलेज में फेयरवेल या फ्रेशर पार्टी में पहनने के लिए बेस्ट है. वहीं रेड साड़ी सिंपल और ग्लैमरस लग रही है.

तमन्ना भाटिया

तमन्ना का हर लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. आप तमन्ना की साड़ी पहनकर शादी या पार्टी में सबसे हटकर लगेंगी. ब्लू साड़ी के ब्लाउज का डिजाइन बहुत खास है.

कीरथि सुरेश

कीरथि सुरेश के ये दोनों ब्लाउज डिजाइन बहुत ही यूनीक और सुंदर हैं. येलो साड़ी का हॉल्टर नेक डिजाइन आपको बोल्ड लुक देगा. वहीं मल्टीकलर साड़ी का ब्लाउज भी बहुत प्यारा है.

काजल अग्रवाल

काजल अग्रवाल के ये दोनों सारी स्टाइल बहुत ही एलीगेंट हैं. अगर आप दूल्हे या दुल्हन की करीबी हैं, तो आप शादी में यह सारी और ब्लाउज डिजाइन जूरूर ट्राई करें.

नयनतारा

नयनतारा के ये दोनों सारी लुक्स बहुत सुंदर हैं. सफेद साड़ी के साथ ये नेकलेस इसकी खूबसूरती बढ़ा रहा है. ब्लैक साड़ी का ब्लाउज बोल्ड लुक दे रहा है. इस ब्लाउज में सिल्वर मोतियां बहुत जच रही हैं.