1 JUNE 2025
स्ट्रेपी ब्लाउज पहनकर लगेंगी पहले से भी ज्यादा खास, साड़ियों में जचेंगे खूब.
मिरर वर्क ब्लाउज
चित्रांगदा सिंह का ये ब्लैक साड़ी लुक बहुत ही शानदार लग रहा है. आप किसी भी फंक्शन में इस तरह का लुक कैरी कर सकती हैं.
चोली स्टाइल
गुलाबी रंग की टिश्यू साड़ी को चित्रांगदा सिंह ने मैचिंग चोली स्टाइल स्ट्रेपी ब्लाउज के साथ स्टाइल किया.
सिंपल ब्लाउज
पीले रंग की साड़ी आप किसी हल्दी फंक्शन में पहन सकती हैं. चित्रांगदा सिंह ने अपनी साड़ी को मैचिंग कलर के सिंपल स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया.
कोल्ड शोल्डर ब्लाउज
आइवरी कलर की नेट साड़ी में चित्रांगदा सिहं का लुक बहुत ही बोल्ड लग रहा था. उन्होंने साड़ी में मॉर्डन टच देने के लिए इसे मैचिंग कोल्ड शोल्डर ब्लाउज के साथ पहना.
हैवी वर्क ब्लाउज
हैवी वर्क ब्लाउज भी पार्टी वियर साड़ियों के साथ काफी अच्छे लगते हैं. आप भी चित्रांगदा सिंह की तरह अपनी लाइटवेट साड़ियों को हैवी वर्क वाले ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं.