प्लाजो को छोड़ो अब पहनों मॉडर्न 'स्टाइलिश बॉटम' के सूट; आपके लुक में भी दिखेगा दम.

नॉर्मल प्लाजो की जगह आप अपने कुर्ते के साथ इस तरह का शरारा भी सिलवा सकती हैं. शरारा सूट वैसे भी काफी ट्रेंड में हैं.

शरारा

अनारकली सूटों के साथ आज कल चूड़ीदार पजामी काफी ट्रेंड में है. इसी बीच आप और स्टाइलिश लगने के लिए इस तरह की पैंसिल पैंट भी अनारकली के साथ पहन सकती हैं.

पैंसिल पैंट विद अनारकली

खुशी कपूर का ये सिंपल कुर्ता सेट डेली वियर के लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं. उन्होंने अपने शॉर्ट कुर्ते को प्लाजो की जगह फर्शी सलवार के साथ पेयर किया.

फर्शी सलवार

अंबानी परिवार के फंक्शन में अथिया शेट्टी ने ये ब्लश पिंक कलर का घरारा सूट सेट पहना था. आप इस तरह का स्टालिश सूट अपने कलेक्शन में रख सकती हैं.

घरारा

बनारसी कुर्ते के साथ मैचिंग स्कर्ट पहने हुए हंसिका मोटवानी बला की खूबसूरत लग रही हैं. अपने कुर्ता सेट को उन्होंने मैचिंग दुपट्टे, स्लीक हेयर बन और परफेक्ट मेकअप के साथ स्टाइल किया.

स्कर्ट

संजीदा शेख का ये अनारकली सूट लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. अगर आपको भी उनकी तरह रॉयल लुक चाहिए तो अनारकली के साथ चूड़ीदार पेयर करें.

चूड़ीदार

बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने अपने व्हाइट शॉर्ट अनारकली कुर्ते को छोटी मोहरी वाली मैचिंग सलवार के साथ पेयर किया. आप भी उनके जैसा लुक क्रिएट कर सकती हैं.

छोटी मोहरी वाली सलवार