04 JULY 2025

बाजार से लें आएं कॉटन का कपड़ा और सिलवा लें ऐसे फैंसी सूट, कम दाम में ही मिलेगा शानदार लुक.

एंकल लेंथ प्लाजो

आप कॉटन सूट के साथ एंकल लेंथ प्लाजो भी सिलवा सकती हैं. इस तरह का 3 पीस कुर्ता सेट गर्मियों के सीजन के लिए बेस्ट आउटफिट है.

प्रिंटेड कुर्ता सेट

वर्किंग वुमन के लिए दिन भर एक्टिव और कंफर्टेबल रहना बहुत जरूरी होता है. अगर आप भी डेली ऑफिस जाती हैं, तो इस तरह का कॉलर वाला प्रिंटेड कॉटन कुर्ता सेट स्टिच करवा लें.

फ्रॉक सूट

प्रिंटेड फ्रॉक सूट प्लाजो के साथ काफी अच्छा लग रहा है. आप इस कुर्ता सेट के साथ मैचिंग दुपट्टा भी कैरी कर सकती हैं.

जयपुरी प्रिंट सूट

जयपुरी प्रिंट सूट काफी पॉपुलर है. कॉटन साड़ियों और सूटों में ऐसे प्रिंट लड़कियों को काफी पसंद आते हैं. आप भी जयपुरी प्रिंट वाला कॉटन फैब्रिक लेकर इस तरह का सूट तैयार करवा लें.

लूज फिटिंग सूट

आज कल ओवरसाइज कपड़ों का ट्रेंड है. अगर आपको भी ट्रेंड में रहना है तो इस रह के लूज फिटिंग वाले कुर्ता प्लाजो सेट सिलवाएं. ये आपको गर्मियों में परफेक्ट लुक देंगे.

अनारकली कुर्ता सेट

अनारकली कुर्ता सेट काफी महंगे आते हैं. लेकिन अगर आप कॉटन फैब्रिक लेकर इस तरह का सूट सिलवाएंगी, तो ये आपको सस्ता पड़ेगा. हर मौसम के लिए अनारकली कॉटन सूट बेस्ट रहते हैं.