1 MAY 2025

Pakistani Suit का है भारत में काफी ट्रेंड, गर्मियों में देंगे आराम; आप पर भी खूब खिलेगा स्टाइल.

लेस वर्क सूट

इस तरह के पाकिस्तानी सूट गर्मियों के परफेक्ट ऑप्शन हैं. लेस वर्क से सजे इस तरह के सूट आपको हर खास मौके पर एलिगेंट लुक देंगे.

घरारा सूट

अगर आपकी नई नई शादी हुई है तब आप इस तरह का लुक कैरी कर सकती हैं. रेड कलर का ऐसा घरारा सूट आप शादी के बाद वाले फंक्शन के लिए भी ट्राई कर सकती हैं.

शरारा सूट

यहां बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका मदान भी ब्लैक कलर के खूबसूरत शरारा सूट में बहुत ही प्यारी लग रही हैं.

स्ट्रेट फिट सूट

गोटा पट्टी के खूबसूरत दुपट्टे इन दिनों खूब ट्रेंड में हैं. खासतौर से पाकिस्तानी सूटों के साथ इन्हें पेयर किया जाता है.

चूड़ीदार सूट

ग्रीन कलर की लॉन्ग कुर्ती को पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयज़ा खान ने मैचिंग चूड़ीदार के साथ पेयर किया. मैचिंग दुपट्टे के साथ उनका ये सूट सेट कम्पलीट हुआ.