24 June 2025
अगर आपको भी डेट पर जाने वाली हैं और आउटफिट को लेकर कन्फ्यूज हैं तो आज हम Rasha Thadani के स्टाइलिंग टिप्स लेकर आए हैं. आप इसे कैरी कर सकती हैं.
शॉर्ट ड्रेस
पर्पल कलर के इस शॉर्ट ड्रेस में Rasha बहुत क्लासी लग रही हैं. इस शॉर्ट ड्रेस को आप भी डेट नािट पर कैरी कर खूबसूरत लग सकती हैं. इसके साथ इनका हील और भी ज्यादा प्यारा लग रहा है.
ऑफ शोल्डर
गर्मियों के टाइम अगर आप कहीं घूमने या डेट नाइट का प्लॉन कर रही हैं तो ये ऑफ शोल्डर मैक्सी ड्रेस बिल्कुल परफेक्ट है. इसे आप मिनिमल मेकअप और अच्छे हेयर स्टाइल के साथ स्टाइल कर सकती हैं.
बॉडीकॉन ड्रेस
ब्लैक कलर तो हर पार्टी और डेट नाइट के लिए अच्छा विकल्प होते हैं. एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर का बॉडीकॉन ड्रेस कैरी किया है. वह इस ड्रेस में बहुत प्यारी और क्यूट लग रही हैं.
मिडी ड्रेस
व्हाइट कलर के शिमरा ड्रेस में Rasha बहुत ग्लैमरस लग रही हैं. उन्होंने अपने इस लुक को हाई पोनी टेल और हाई हील्स के साथ पहना है. आप भी डेट नाइट के लिए ऐसे ड्रेस पहन सकती हैं.
सूट पैंट
वहीं, ब्लैक कलर के सूट पैंट भी नाइट डेट या पार्टी के लिए एक अच्छी पसंद है. अगर आप भी कंफर्ट के साथ क्लासी लुक चाहती हैं तो इस तरह के लुक को ट्राई कर सकती हैं.