19 June 2025

मॉनसून में खिल उठते हैं ये 6 झरने, हर नेचर लवर के लिए जन्नत!

मॉनसून सिर्फ बारिश नहीं लाता, बल्कि इन झरनों की खूबसूरती को भी जगा देता है. अगर आप नेचर लवर हैं, तो इस मौसम में इन जगहों को मिस मत कीजिए!

दुग्धसागर  (गोवा)

घने जंगलों के बीच गिरता सफेद झरना, नाम ही है ‘दूध जैसा साफ’!

जोग फॉल्स (कर्नाटक)

भारत के सबसे ऊंचे झरनों में से एक, मॉनसून में इसकी रफ्तार और भी जबरदस्त हो जाती है.

अठिरापल्ली फॉल्स (केरल)

‘नियाग्रा ऑफ इंडिया’ कहा जाने वाला यह झरना बरसात में और भी रोमांचक लगने लगता है.

भोंसले फॉल्स (महाराष्ट्र)

सह्याद्रि की गोद में बसा यह झरना मॉनसून में हरे रंग की चादर ओढ़ लेता है.

नोहकलिकाई फॉल्स (मेघालय)

भारत का सबसे ऊंचा झरना, बादलों के बीच से गिरता पानी देखना किसी जादू से कम नहीं.

चित्तौड़गढ़ फॉल्स (राजस्थान)

राजस्थान की शुष्क जमीन पर बरसात में जब ये झरना बहता है, तो नज़ारा वाकई देखने लायक होता है.