12 June 2025
गर्मियों में आपकी स्किन बहुत खराब हो जाती है. धूप, उमस और पसीना आपकी त्वाचा के लिए बेहद खतरनाक है. ऐसे में आज हम आपको आपकी स्किन को फ्लॉलेस बनाने की टिप लेकर आए हैं.
गर्मियों में मेकअप करने के पहले स्किन को अच्छे से साफ करें और टोनर का यूज करें.
स्किन को साफ करने के बाद से आपकी त्वाचा पर ऑयल न हो इसके लिए प्राइमर का यूज करें.
गर्मियों के टाइम में बेस लगाने से बचें. इसकी जगह पर बीबी या सीसी क्रीम का यूज करें.
कोशिश करें कि समर्स में मैट या न्यूड कलर के लिपस्टिक का यूज करें.
वहीं, अगर आप आई मकअप कर रही हैं तो कोशिश करें कि वाटरप्रूफ मेकअप का यूज करें.