16 July 2025 

सावन के महीने में साड़ी के साथ ये चूड़ियां हाथों को बनाती हैं क्लासी

16 July 2025 

सावन का पावन महीना चल रहा है. इस महीने में महिलाएं खूब तैयार होती हैं और भगवान शिव की पूजा करती है. 

राजस्थानी कड़े 

इस तरह के राजस्थानी कड़े साड़ी के साथ बहुत खूबसूरत लगते हैं. आप अगर सिंपल या हैवी साड़ी पहनती हैं तो इस तरह के बैंगल्स सूट करते हैं.

हरी चूड़ियां 

सावन के महीने में हरी चूड़ियां पहनने का पुराना रिवाज है. साड़ी कोई भी हो सिंपल बैंगल्स आपके लुक को और भी ज्यादा खास और रॉयल बना देते हैं.

मीनाकारी चूड़ियां 

मीनाकारी चूड़ियां में कई कलर और डिजाइन आते हैं. बैंगल के ये डिजाइन आपकी साधारण साड़ियों को और भी ज्यादा खास बना देंगे.

कुंदन चूड़ियां 

अगर आपके घर में सावन के महीने में कोई पूजा है तो आप अपनी साड़ी के साथ कुंदन चूड़ियों को कैरी कर सकती हैं.

ऑक्सीडाइज्ड चूड़ियां 

अगर आप इस सावन कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो ऑक्सीडाइज्ड चूड़ियां आपके लिए बेस्ट हैं.