Shilpa सा फिगर पर खूब जचेंगे ये ब्लाउज डिजाइन, सहेलियां भी करेंगी कॉपी

शिल्पा शेट्टी के खूबसूरत ब्लाउज डिजाइन आपकी साड़ियों में चार चांद लगा देंगे. इसलिए आज आपके लिए उन्हीं का कलेक्शन लेकर आए हैं.

इस साड़ी का बॉर्डर ब्लैक और रस्ट कलर का है, जिससे मैच करता ब्लाउज उन्होंने पहना है.

फुल स्लीव ब्लाउज

हाई नेक ब्लाउज रस्ट कलर का फुल स्लीव है और इसके साथ ग्लव्स भी अटैच्ड है. इस करह के ब्लाउज बॉलीवुड में काफी पॉपुलर हैं.

पॉपुलर

एमराल्ड एक फैशनेबल कलर है. इसे ग्रीन हैवी अलंकृत कट-स्लीव्स ब्लाउज के साथ पेयर किया है.

कट-स्लीव्स ब्लाउज

शिल्पा का ये रेड कलर का नूडल स्ट्रैप ब्लाउज बेहद खास है. इसका जिग जैग पैटर्न इसे बेहद स्पेशल बना रहा है.

नूडल स्ट्रैप ब्लाउज

इसे आप साड़ी, लहंगा और स्कर्ट किसी के साथ भी कैरी कर सकती हैं. अपने लुक में चार चांद लगाने के लिए आप हल्के कपड़े का श्रग भी बनवा सकती हैं.

चार चांद

डेनिम सिर्फ जीन्स, शर्ट और ड्रेस के लिए ही नहीं है, आप शिल्पा से फैंशन सेंस लेकर इसका ब्लाउज भी बनवा सकती हैं.

डेनिम ब्लाउज

यह दिखने में काफी कूल लग रहे हैं. स्लीवलेस लेकिन ब्रॉड लुक में यह डेनिम ब्लाउज कॉटन की प्लेन साड़ियों के साथ बहुत अच्छा दिखेगा.

कूल 

स्वीटहार्ट नेकलाइन वाले इस ब्लाउज कॉर्सेट लुक में शिल्पा गजब कहर ढा रही हैं.

स्वीटहार्ट नेक ब्रॉड ब्लाउज

इसे एक्ट्रेस ने लहंगे के साथ पहना है, लेकिन आप इसे साड़ी के साथ भी बनवा सकती हैं. पीछे डोरी लगी है, जिससे इसका ग्लैम कोशेन्ट बढ़ रहा है.

ग्लैम