40 की होने वाली है ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेज, नहीं हुई अब तक शादी

28 MAY 2025

इन एक्ट्रेसेज ने साबित किया कि शादी एक ऑप्शन है, जरूरी नहीं और सिंगल रहते हुए भी ज़िंदगी पूरी तरह जी जा सकती है.

35 पार कर चुकीं श्रुति हासन अपनी म्यूज़िक और फिल्मों में बिज़ी हैं अभी नहीं है शादी की जल्दी नहीं

श्रुति हासन

कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहीं नुसरत भी अब तक शादी के लिए 'ना' कहती आई हैं

नुसरत भरूचा

तमन्ना की खूबसूरती और करियर दोनों टॉप पर हैं लेकिन अब तक सिंगल और खुश है

तमन्ना भाटिया

श्रद्धा की पर्सनल लाइफ हमेशा लो-की रही है, लेकिन फिलहाल 35 के करीब पहुंच कर भी वे शादी से दूर हैं.

श्रद्धा कपूर

ग्लैमरस जैकलीन की लाइफस्टाइल और करियर तो दमदार है ही. लेकिन वो शादी नहीं, अभी सोलो लाइफ एंजॉय कर रही हैं.

जैकलीन फर्नांडिस

कंट्रोवर्सीज और करियर दोनों में दम दिखा चुकीं कंगना भी लेकिन अब तक अनमैरिड हैं.

कंगना रनौत