26 June 2025
किसी खास ओकेजन के लिए पुरुषों पर इंडियन वियर बहुत अच्छे लगते हैं. फिर चाहे वो शादी हो, पूजा या कोई भी फंक्शन. अगर आप एथनिक आउटफिट की तलाश में हैं तो ये स्टोरी आपके लिए ही है.
कुर्ता-पायजामा
छोटे से लेकर बड़े फंक्शन के लिए कुर्ता-पायजामा एक अच्छा विकल्प है. आप इसे अलग-अलग कलर के साथ स्टाइल कर सकते हैं.
धोती -कुर्ता
धोती -कुर्ता भी आप एक अच्छा विक्लप है. आप लाइट कलर के कुर्ते के साथ इसे पेयर कर सकते हैं.
शेरवानी
चूड़ीदार पैंट के साथ शेरवानी को पेयर किया जाता है. ये ब्रोच के साथ और क्लासी लगते हैं.
इंडो-वेस्टर्न
इस तरह के आउटफिट ट्रेडिशनल के साथ मॉडर्न टच भी देते हैं.