19 AUG 2025
आपका ड्रेसिंग सेंस आपके पर्सनालिटी को और भी ज्यादा खास बनाता है. गर्मियों के टाइम किस कलर के कपड़े पहनी हैं वो भी अट्रैक्टिव दिखने के लिए बेहद जरूरी होता है.
व्हाइट और ब्लू
गर्मियों के समय कूल और फ्रेश दिखने के लिए व्हाइट और ब्लू का कॉम्बिनेशन सबसे बेहतरीन होता है.
पेस्टल येलो और ग्रीन
ये कलर कॉम्बिनेशन आपको एनर्जी और ताजगी का एहसास दिलाता है. पेस्टल येलो कलर के शर्ट या टॉप के साथ ग्रीन पैंट या स्कर्ट बेहद शानदार लगते हैं.
लाइट पिंक और व्हाइट
अगर आप ऑफिस में क्यूट के साथ-साथ क्लासी लगना चाहती हैं तो लाइट पिंक और व्हाइट के कपड़ों का कॉम्बिनेशन एक बेस्ट चॉइस है.
नेवी ब्लू और ग्रे
इसके साथ ग्रे का कॉम्बिनेशन प्रोफेशनल और फैशनेबल होता है. नेवी ब्लू टॉप या शर्ट के साथ ग्रे ट्राउजर या ग्रे ब्लेजर अट्रैक्टिव लगते हैं.