दुनिया में सबसे ज्यादा मिलिट्री ड्रोन रखते हैं ये देश, भारत भी है शामिल

आज के दौर में युद्ध को लेकर अलग-अलग हखियार सामने आ रहे हैं. जंग की दुनिया में मिलिट्री ड्रोन केवल निगरानी तक सीमित नहीं रह गया है. बल्कि जंग में ये दुश्मनों को मात देने में भी काम आता है.  

अमेरिका इस लिस्ट में पहले स्थान पर है. इनके पास 13,000 से ज्यादा ड्रोन मौजूद हैं.

अमेरिका  

इसमें दूसरा नाम तुर्की का है. इसका Bayraktar TB2 ड्रोन दुनाभर में बेहद मशहूर है.

तुर्की  

वहीं, पोलैंड के पास करीब 1,000 से अधिक ड्रोन हैं.

पोलैंड 

ड्रोन की बात हो और रूस का नाम न आए, ऐसा नहीं हो सकता है. उनके पास ऑरलान-10 जैसे टोही ड्रोन हैं.

रूस

वहीं, जर्मनी के पास करीब 670 ड्रोन हैं.

जर्मनी 

भारत भी इस क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है. इसके पास करीब 625 सैन्य ड्रोन हैं.

भारत 

फ्रांस के पास 591 सैन्य ड्रोन हैं.

फ्रांस

ऑस्ट्रेलिया के पास करीब 557 ड्रोन हैं. इनमें PD-100 Black Hornet और MQ-9 Reaper जैसे बड़े ड्रोन शामिल हैं.

ऑस्ट्रेलिया