बैंगल के ये डिजाइन हर नई दुल्हन के लिए है बेहद खास
अपनी शादी में खूबसूरत दिखने के लिए लड़कियां खूब तैयार होती हैं. इस कड़ी में वह अपनी चूड़ियों पर भी ध्यान देती हैं. ऐसे में आइए जानते हैं चूड़ियों के इन डिजाइनों के बारे में.
बंगाली शादियों में दुल्हन लाल और सफेद कलर की चूड़ियां पहनती हैं. ये पहनने में बेहद क्लासी लगती हैं.
बंगाली
वहीं, कोडावती शादियों में दुल्हन को सोने की चूड़ी पहने हुए देख सकते हैं. इन्हें खूबसूरत माणिकों से सजाया जाता है.
कोडव
पंजाबी शादियों में चूड़ा को बहुत महत्व दिया जाता है. ये पहनने में बेहद खूबसूरत लगते हैं.
पंजाबी
राजपूती शादियों में दुल्हन को कंगन पहनाया जाता है. ये एक पारंपरिक चूड़ियां होती हैं.
राजपूत
गुजराती दुल्हन अपनी शादी के दिन लाल और सफेद चूड़ा पहनती हैं, जो उनके सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है.
गुजराती
महाराष्ट्रीयन दुल्हनें हरी रंग की कांच की चूड़ियां पहनती हैं. इसे सोने के कंगन के साथ पेयर किया जाता है.
महाराष्ट्रीयन