25 June 2025
जिन लड़कियों की शादी बहुत करीब है और वह अपने लिए हील्स की तलाश कर रही हैं उनके लिए ये स्टोरी बिल्कुल सही है. आइए देखते हैं हील्स के क्लासी डिजाइन.
रेड कलर दुल्हन पर बहुत सूट करते हैं. शुभ काम के लिए लाल रंग अच्छा माना जाता है. ऐसे में ये हील्स नई दुल्हन के लिए बिल्कुल सही है.
जिन लड़कियों को हील्स कैरी करना नहीं पसंद है वह इस तरह के डिजाइनर जूती को अपनी शादी के लिए स्टाइल कर सकती हैं.
इस तरह के फ्लोलर डिजाइन के हील्स भी लहंगे पर बड़े प्यारे लगते हैं. लहंगा हो या सूट इसे आप किसी के साथ पेयर कर सकती हैं.
इस तरह की जूतियां ज्यादा तर सूट के साथ पहना जाता है. ऐसे डिजाइन आपको आसानी से मार्केट में मिल जाते हैं.
पर्ल हील्स भी नई दुल्हन के लिए एकदम परफेक्ट होते हैं. लड़कियां अपने शादी के मौके पर इस तरह के हील्स को कैरी कर अपने लुक में चार चांद लगवा सकती हैं.