हर आउटफिट में ये फुटवियर डालेंगे जान, क्या मालूम है आपको सबके नाम
महिलाएं अपनी लुक को पूरा करने के लिए न सिर्फ कपड़े और मेकअप पर ध्यान देती है बल्कि अपने फुटवियर का भी खास ख्याल रखती हैं.
गर्मियों में सैंडल्स एक अच्छा विक्लप है. इसे आप सूट, साड़ी और जीन्स के साथ भी पेयर कर सकती हैं.
सैंडल्स
इस तरह के सैंडल्स बहुत लाइट, एयरिएटेड और डिजाइनर होते हैं. कैजुअल लुक के साथ ये परफेक्ट लगते हैं.
परफेक्ट
हील्स के कम्फर्टेबल वर्जन की बात हो तो वेजेस का नाम सबसे पहले आता है.
वेजेस
इस तरह के फुटवियर को आप समर पार्टीज, डेट्स या ऑफिस वियर के लिए एक अच्छा ऑप्शन है.
ऑप्शन
हील्स एलिगेंस और कॉन्फिडेंस को दर्शाते हैं. हील्स में कई हाइट्स में आते हैं.
हील्स
इनमें स्टिलेटो, ब्लॉक हील और किटन हील शामिल हैं.
कई डिजाइन
पंप्स को ज्यादातर फॉर्मल ऑक्केशन्स पर कैरी किया जाता है. ये बिना किसी स्ट्रैप के होते हैं.
पंप्स
आउटफिट कोई हो इस तरह के फुटवियर हर लुक के साथ जाते हैं.
हर लुक