22 AUG 2025 

Bollywood में ये संतूर मॉम्स का है जलवा

Bollywood में कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अब मॉम्स बन चुकी हैं लेकिन फिर भी उनका जलवा बरकरार है. तो चलिए जानते हैं उन अभिनेत्रियों के नाम.

श्वेता तिवारी

टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी संतूर मॉम हैं. बच्चों के साथ-साथ वह अपने काम को भी बड़े ही खूबसूरती से डैंडल करती हैं.

मलाइका अरोड़ा

मलाइका अरोड़ा अपने हॉट लुक्स के लिए जानी जाती हैं. उनके लुक्स हर किसा को पसंद आते हैं. 51 की उम्र में भी वह बॉलीवुड पर अपना जलवा बिखेरती हैं.

करीना कपूर 

बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस करीना कपूर का मॉम बनने के बाद भी जलवा बरकरार है. उन्हें यह अच्छे से पता है कि अपने करियर और काम के किस तरह मैनेज करना है.

ऐश्वर्या राय बच्चन

ऐश्वर्या को अक्सर ही बेटी अराध्या के साथ देखा जाता है. मम्मी बनने के बाद भी उनका जलवा बॉलीवुड में बरकरार है.

काजोल 

काजोल भी अपने करियर और काम को बखूबी मैनेज करना जानती हैं. घर के साथ-साथ वह बॉलीवुड की भी एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं.